scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएसबीआई लाइफ का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़ा

एसबीआई लाइफ का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में चार प्रतिशत बढ़कर 811 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 777 करोड़ रुपये रहा था।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में कुल आय बढ़कर 37,567 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2023 तिमाही में 22,805 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 25,116 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2023 तिमाही में 19,897 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 1,890 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,720 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,32,631 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 81,598 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को उसकी प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) 27 प्रतिशत बढ़कर 3.8 लाख करोड़ रुपये हो गई।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments