scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएसजेवीएन को मिला 'सक्षम एवं लाभपरक मिनी-रत्न' पुरस्कार

एसजेवीएन को मिला ‘सक्षम एवं लाभपरक मिनी-रत्न’ पुरस्कार

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड को ‘साल की सबसे सक्षम एवं लाभपरक मिनी-रत्न’ का पुरस्कार मिला है।

कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि दलाल स्ट्रीट इंवेस्टमेंट जर्नल (डीएसआईजे) ने देश की आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभाने के लिए एसजेवीएन को इस पुरस्कार के लिए चुना है।

एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में हमने 5,259.39 करोड़ रुपये के सर्वकालिक पूंजीगत व्यय स्तर को हासिल किया जो 5,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य से ज्यादा है।’’

उन्होंने कहा कि एसजेवीएन देश के भीतर और कुछ पड़ोसी देशों में भी ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बनकर उभरी है। अगले पांच वर्षों में कंपनी की 75,000 करोड़ रुपये और अगले दस वर्षों में 1.8 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।

एसजेवीएन का कुल पोर्टफोलियो 31,000 मेगावाट है और इसकी 52 परियोजनाएं विकास के विभिन्न चरणों में हैं।

भाषा प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments