scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएस एस मूंदड़ा होंगे बीएसई के नए चेयरमैन

एस एस मूंदड़ा होंगे बीएसई के नए चेयरमैन

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एस एस मूंदड़ा को नया चेयरमैन नियुक्त किया है।

बीएसई ने एनएसई को भेजी सूचना में कहा कि सोमवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में मूंदड़ा को कंपनी का नया चेयरमैन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

फिलहाल बीएसई के लोक हित निदेशक मूंदड़ा चेयरमैन के रूप में न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन का स्थान लेंगे।

मूंदड़ा जुलाई, 2017 में भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उसके पहले वह बैंक ऑफ बड़ौदा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रहे थे। करीब चार दशक के अपने बैंकिंग करियर में मूंदड़ा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक के पद पर भी रहे।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments