नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को झारखंड सरकार से सिंचाई की एक बड़ी परियोजना मिली है।
इस परियोजना के तहत सिद्धेश्वरी नदी से पानी लेकर झारखंड के दुमका जिले में 22,283 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जाएगा।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के जल एवं बहिस्राव उपचार कारोबार को झारखंड के जल संसाधन विभाग से ऑर्डर मिला है।’’
कंपनी की इसी तरह की लिफ्ट सिंचाई परियोजना झारखंड के गढ़वा जिले में भी चल रही है। कंपनी ने कहा कि 1,000-2,500 करोड़ रुपये के अनुबंध को बड़ा ऑर्डर माना जाता है।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.