scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी, आईआईटी-बंबई साथ मिलकर विकसित करेंगे ग्रीन हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी

एलएंडटी, आईआईटी-बंबई साथ मिलकर विकसित करेंगे ग्रीन हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बंबई के साथ एक समझौता किया। इस समझौते के तहत दोनों पक्ष ग्रीन हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी पर साथ मिलकर अनुसंधान करेंगे।

नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करके इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया के जरिये उत्पादित हाइड्रोजन को ग्रीन हाइड्रोजन कहते हैं, जिससे कार्बन उत्सर्जन नहीं होता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एलएंडटी ने देश के प्रमुख प्रौद्योगिकी और शोध संस्थान – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बंबई के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत संयुक्त रूप से ग्रीन हाइड्रोजन के लिए अनुसंधान एवं विकास कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।’’

दोनों संगठन देश में ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में अगली पीढ़ी की तकनीक विकसित करने के लिए एक साथ आए हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments