scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएलआईसी का चौथी तिमाही का परिणाम 30 मई को

एलआईसी का चौथी तिमाही का परिणाम 30 मई को

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निदेशक मंडल की इस माह के अंत में बैठक होने जा रही है जिसमें कंपनी के बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा की जाएगी।

शेयर बाजारों को मंगलवार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 30 मई, 2022 को होगी।

एलआईसी 17 मई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई है। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में चौथी तिमाही के एकल और एकीकृत वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।

कंपनी ने कहा कि बैठक में लाभांश भुगतान पर भी विचार किया जा सकता है। एलआईसी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अपने निर्गम मूल्य से आठ प्रतिशत नीचे सूचीबद्ध हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एलआईसी का शेयर 8.11 प्रतिशत के नुकसान के साथ 872 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य 949 रुपये था।

बीएसई पर मंगलवार को कंपनी का शेयर 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 826 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments