नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के निदेशकों का चयन करने वाले एफएसआईबी ने बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) और बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के प्रबंध निदेशकों के पदों के लिए नाम की अनुशंसा कर दी है।
वित्तीय सेवाएं संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद के लिए देबदत्त चंद के नाम की सिफारिश की गई है। इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद के लिए रजनीश कर्नाटक की अनुशंसा की गई है।
इन दोनों बैंकों के प्रमुखों के लिए नामों के बारे में निर्णय एफएसआईबी की तरफ से शनिवार को आयोजित साक्षात्कार के आधार पर किया गया।
एफएसआईबी की तरफ से अनुशंसित नामों पर अंतिम निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी जिसके प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
सार्वजनिक बैंकों के प्रमुखों का चयन करने वाले इस ब्यूरो की कमान कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा के पास है।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
