नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) एज्यूर पावर ग्लोबल के निदेशक मंडल ने अपने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रंजीत गुप्ता और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मुरली सुब्रमण्यम के इस्तीफा मंजूर कर लिया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्वतंत्र सतत ऊर्जा समाधान प्रदाता और बिजली उत्पादक कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एज्यूर पावर ग्लोबल लिमिटेड ने आज घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने सीईओ रंजीत गुप्ता और सीओओ मुरली सुब्रमण्यम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’’
बयान के अनुसार, अपने इस्तीफों के बाद अब गुप्ता और मुरली दोनों ही कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाइयों में अपनी भूमिकाओं से हट जाएंगे। वहीं गुप्ता अन्य नए अवसरों की तलाश में तत्काल प्रभाव से निदेशक मंडल से इस्तीफा देंगे।
इसके साथ ही यह सूचित किया गया कि एज्यूर बोर्ड के चेयरमैन एलन रोसलिंग अंतरिम रूप से कंपनी के कामकाज को देखेंगे।
बोर्ड ने पहले ही नए सीईओ का चयन करने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसकी जल्द ही घोषणा की जा सकती है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.