नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) पवन ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी आइनॉक्स विंड के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को मौजूदा एक शेयर के बदले तीन बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि बोनस शेयर उन शेयरधारकों को जारी किए जाएंगे जिनके नाम ‘रिकॉर्ड तिथि’ पर ‘सदस्यों के रजिस्टर’ में होंगे।
बयान के अनुसार, आईनॉक्स विंड लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 25 अप्रैल, 2024 को हुई अपनी बैठक में कंपनी के संचित भंडार में से प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर के लिए तीन बोनस इक्विटी शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा।
कंपनी ने कहा कि बोनस शेयर जारी करने से न केवल किसी नकदी बहिर्वाह के बिना कंपनी का पूंजी आधार मजबूत होगा, बल्कि आईनॉक्स विंड के शेयरों की तरलता भी बढ़ेगी, जिससे निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.