scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतऊर्जा दक्षता ब्यूरो से ‘स्टार रेटिंग’ प्राप्त करने वाला मिशलिन भारत का पहला टायर ब्रांड बना

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो से ‘स्टार रेटिंग’ प्राप्त करने वाला मिशलिन भारत का पहला टायर ब्रांड बना

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) टायर ब्रांड ‘मिशलिन’ बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के स्‍टार लेबल कार्यक्रम में शामिल हुआ है। यह देश में पहला टायर ब्रांड है जो इस क्षेत्र के लिये हाल में शुरू पंच सितारा कार्यक्रम के दायरे में आया है।

स्टार लेबल कार्यक्रम का उद्देश्य वाहनों के टायरों के प्रदर्शन से जुड़े मापदंडों में सुधार करना है।

फ्रांस की टायर विनिर्माता कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मिशलिन एक्‍स मल्‍टी एनर्जी जेड टायर को बीईई ने चार स्‍टार रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि यह टायर बेहतर गुणवत्ता के साथ ईंधन बचत करेगा।

बयान के अनुसार ट्रक और बस के लिए बिना ट्यूब वाले इस टायर को मिशलिन ने देश में तैयार और विनिर्मित किया है। चार स्टार रेटिंग वाले ये टायर वाहनों के ईंधन में आठ प्रतिशत तक की बचत कर सकते है।

मिशलिन इंडिया के चेन्‍नई संयंत्र के कार्यकारी निदेशक रंगनाथन भूवराहमूर्ति ने कहा, “टायरों के प्रदर्शन और ईंधन दक्षता मापदंडों की पेशकश एवं मानकीकरण भारतीय वाहन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है…।’’

भाषा जतिन

अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments