scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतउद्योग जगत के दिग्गज अगले महीने ऊर्जा लागत में कटौती के उपायों पर चर्चा करेंगे

उद्योग जगत के दिग्गज अगले महीने ऊर्जा लागत में कटौती के उपायों पर चर्चा करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) सौर, इस्पात और सीमेंट समेत विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के 150 से अधिक भागीदार अगले महीने बेंगलुरु में बैठक कर ऊर्जा लागत में कटौती के उपायों पर चर्चा करेंगे।

इसके तहत नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अवसरों पर भी विचार किया जाएगा।

आयोजक मेरकॉम इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि तीन जून को होने वाली ‘सीएंडआई स्वच्छ ऊर्जा बैठक-2022’ में सूचना प्रौद्योगिकी, वाहन, विनिर्माण, रसायन और कपड़ा क्षेत्र में काम करने वाले भागीदार शामिल होंगे।

शोध फर्म ने कहा, ‘‘इस आयोजन में वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीएंडआई) क्षेत्र में बड़ी क्षमता वाले बिजली उपभोक्ताओं (50 किलोवॉट और ऊपर) और स्वच्छ ऊर्जा कंपनियों के बीच सहयोग पर चर्चा होगी तथा ऊर्जा लागत को कम करने के लाभों पर विचार किया जाएगा।’’

मेरकॉम इंडिया की प्रबंध निदेशक प्रियदर्शिनी संजय ने बयान में कहा, ‘‘हम 2030 तक 300 गीगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित करने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को साकार करने को उद्योग की मदद के लिए काम कर रहे हैं। यह आयोजन इस बारे में जागरूकता फैलाएगा कि अक्षय ऊर्जा सीएंडआई क्षेत्र की विशाल बिजली जरूरतों को कैसे पूरा कर सकती है और लागत कैसे कम हो सकती है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments