scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतईकॉम एक्सप्रेस की 2025 तक अपने बेड़े के 50 प्रतिशत वाहनों को ‘इलेक्ट्रिक’ में बदलने की योजना

ईकॉम एक्सप्रेस की 2025 तक अपने बेड़े के 50 प्रतिशत वाहनों को ‘इलेक्ट्रिक’ में बदलने की योजना

Text Size:

मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) प्रौद्योगिकी आधारित लॉजिस्टिक्स कंपनी ईकॉम एक्सप्रेस की योजना 2025 तक अपने बेड़े के 50 प्रतिशत वाहनों को ‘इलेक्ट्रिक’ में बदलने की योजना है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने जयपुर और हैदराबाद में इलेक्ट्रिक-बाइक तैनात की हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की उसकी नीति के अनुरूप है।

ईकॉम एक्सप्रेस के पास दो साल से दिल्ली-एनसीआर में तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा है। इनके जरिये कंपनी वितरण केंद्रों तक सामान की डिलिवरी करती है। इसके अलावा ग्राहकों तक उत्पादों की डिलिवरी के लिए कंपनी ई-बाइक का सफलतापूर्वक परीक्षण कर रही है।

ईकॉम एक्सप्रेस लि. के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टी ए कृष्णन ने कहा, ‘‘हमने 2025 तक ग्राहकों को उत्पादों की डिलिवरी के लिए 50 प्रतिशत वाहनों को इलेक्ट्रिक करने की योजना बनाई है। इसको लेकर हम काफी उत्साहित हैं। मेरा मानना है कि यह हरित लॉजिस्टिक्स के लिए एक प्रगतिशील कदम है।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments