scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतइलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों के स्थानीयकरण को बढ़ावा दे रहा है घरेलू वाहन उद्योग : एसीएमए

इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों के स्थानीयकरण को बढ़ावा दे रहा है घरेलू वाहन उद्योग : एसीएमए

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) घरेलू वाहन उद्योग कलपुर्जों के लिए दूसरे देशों, विशेषकर चीन पर निर्भरता कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के स्थानीयकरण को बढ़ावा दे रहा है।

भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) के अध्यक्ष संजय कपूर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसीएमए, सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) और भारी उद्योग मंत्रालय मिलकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के स्थानीयकरण को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण की दिशा में बड़े जोर के साथ वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिए एक बड़ा अवसर है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने के साथ उद्योग इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण आपूर्ति श्रृंखला के तहत वाहन कलपुर्जा क्षेत्र में भी तेजी से बदलाव देख रहा है। इसके तहत उद्योग लगातार निवेश कर रहा है और प्रौद्योगिकी कंपनियों का अधिग्रहण कर रहा है।

कपूर ने कहा, ‘‘हमें स्थानीयकरण करना जारी रखना होगा … हम एक उद्योग के रूप में बहुत भाग्यशाली हैं कि हम इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के साथ भी काम कर सकते हैं।’’

कपूर ने कहा कि एसीएमए की कार्यकारी समिति ने इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग से दो सदस्यों को शामिल किया है।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में वाहन कलपुर्जों का आयात 17.2 प्रतिशत की दर से बढ़कर 10.1 अरब डॉलर (79,815 करोड़ रुपये) रहा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments