नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) बीमा नियामक इरडा ने बृहस्पतिवार को साधारण बीमा कंपनियों को आग और संबद्ध जोखिमों को कवर करने वाले वैकल्पिक उत्पादों को तैयार करने की अनुमति दी।
इस पहल का मकसद ग्राहकों को अधिक विकल्प देना और बीमा के दायरे को बढ़ाना है।
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने जनवरी, 2021 में आवासों, सूक्ष्म और लघु व्यवसायों की आग एवं अन्य जोखिमों से रक्षा करने वाले मानक उत्पादों (भारत गृह रक्षा, भारत सूक्ष्म उद्योग सुरक्षा और भारत लघु उद्यम सुरक्षा) के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे।
आग और संबद्ध जोखिमों के लिए इन मानक उत्पादों के बाद किसी भी अन्य उत्पाद की अनुमति नहीं थी।
इरडा ने एक परिपत्र में कहा कि आग से जुड़े वैकल्पिक उत्पादों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए प्राधिकरण सामान्य बीमा कंपनियों को ऐसे उत्पादों को तैयार करने की इजाजत देता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.