scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइंदौर में शक्कर, हल्दी में ग्राहकी बढ़िया

इंदौर में शक्कर, हल्दी में ग्राहकी बढ़िया

Text Size:

इंदौर, 26 अप्रैल (भाषा) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में मंगलवार को शक्कर, हल्दी में ग्राहकी सोमवार की तुलना में बढ़िया रही।

कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में छह गाड़ी एवं नारियल में दो गाड़ी की आवक हुई।

शक्कर

शक्कर 3620 से 3660, शक्कर (एम) 3700 से 3750 रुपये प्रति क्विंटल।

नारियल-खोपरा गोला

नारियल 120 भरती 1450 से 1500, नारियल 160 भरती 1725 से 1750, नारियल 200 भरती 1800 से 1850, नारियल 250 भरती 2100 से 2150 रुपये।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 205 से 225 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2400 से 4400 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी (खड़ी) सांगली 170 से 175, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 115 से 135, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4500 से 5100, पैकिंग में 5400 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1310, मैदा 1350, रवा 1390, चना बेसन 3325 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं अमित अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments