नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 59 फीसदी बढ़कर 7,019 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 4,403 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
बैंक ने बताया कि जनवरी-मार्च 2022 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 27,412 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 23,953 करोड़ रुपये थी। उसने बताया कि ब्याज से प्राप्त आय भी एक साल पहले के 10,431 करोड़ रुपये से 21 फीसदी बढ़कर 12,605 करोड़ रुपये हो गई।
गत 31 मार्च को खत्म तिमाही में समेकित आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 58 फीसदी बढ़कर 7,719 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष 2020-21 की समान अवधि में यह 4,886 करोड़ रुपये था।
पिछली तिमाही में बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार आया है। मार्च 2022 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में कमी आई और यह घटकर सकल अग्रिम का 3.60 फीसदी रह गई। एक साल पहले यह सकल अग्रिम का 4.96 फीसदी थी।
इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.14 फीसदी से गिरकर 0.76 फीसदी रह गया।
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.