scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईपीओ की कीमत आकर्षक, वृद्धि की काफी संभावनाएं: एलआईसी चेयरमैन

आईपीओ की कीमत आकर्षक, वृद्धि की काफी संभावनाएं: एलआईसी चेयरमैन

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन एम आर कुमार ने शुक्रवार को कहा कि एलआईसी के आईपीओ की कीमत काफी आकर्षक है।

उन्होंने साथ ही कहा कि निवेशक आने वाले वर्षों में बेहतर प्रतिफल की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी में वृद्धि की संभावनाएं हैं।

कुमार ने यहां पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि निहित मूल्य से अधिक नए व्यवसाय के मूल्य (वीएनबी) को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसे 12-13 तक पहुंचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस समय एलआईसी के लिए वीएनबी नौ है।

यह पूछने पर कि क्या निवेश के लिए पर्याप्त धन है, उन्होंने कहा, ‘‘यह बाजार की धारणा पर आधारित है। एलआईसी कम वीएनबी से शुरू कर रहा है और इसमें बढ़ने की संभावनाएं हैं।’’

वीएनबी एक खास अवधि के दौरान तैयार की गई नीतियों से भविष्य में होने वाली कमाई का वर्तमान मूल्य है।

पिछले दिनों सूचीबद्ध हुई दो बीमा कंपनियों – न्यू इंडिया एश्योरेंस और जीआईसी रे – के निवेशकों को प्रतिफल नहीं मिलने के बारे में पूछने पर कुमार ने कहा कि वे अलग-अलग व्यवसायों में हैं और वहां मार्जिन बहुत कम है।

न्यू इंडिया एश्योरेंस का निर्गम मूल्य 800 रुपये प्रति शेयर था, जबकि जीआईसी रे के लिए राशि 912 रुपये प्रति शेयर थी। ये दोनों शेयर इस समय अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले काफी नीचे हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की इन दो बीमा कंपनियों को 2017 में सूचीबद्ध किया गया था।

एलआईसी के आईपीओ के आकार को पांच प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत करने का बचाव करते हुए कुमार ने कहा कि पूंजी बाजार के माहौल को देखते हुए यह सही आकार है।

उन्होंने कहा कि आईपीओ के लिए खुदरा निवेशकों की उल्लेखनीय भागीदारी मिलने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments