scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईनॉक्स ग्रीन ने अपने प्रस्तावित 740 करोड़ रुपये के आईपीओ को वापस लिया

आईनॉक्स ग्रीन ने अपने प्रस्तावित 740 करोड़ रुपये के आईपीओ को वापस लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) आईनॉक्स विंड की इकाई ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (आईजीईएसएल) ने अपने 740 करोड़ रुपये के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) को वापस ले लिया है।

कंपनी की अपने प्रस्तावित आईपीओ के जरिये 370 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना बनायी थी। इसके अलावा इनॉक्स विंड की तरफ से 370 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल था।

कंपनी ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए सात फरवरी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष मसूदा दस्तावेज जमा किये थे।

इनॉक्स विंड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि आईजीईएसएल के निदेशक मंडल ने सेबी के पास जमा दस्तावेजों को वापस लेने का निर्णय किया और 28 अप्रैल 2022 को यह दस्तावेज वापस ले लिए गए।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments