scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअयाना रिन्यूएबल पावर ने ग्रीनस्टेट हाइड्रोजन के साथ साझेदारी की

अयाना रिन्यूएबल पावर ने ग्रीनस्टेट हाइड्रोजन के साथ साझेदारी की

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) अयाना रिन्यूएबल पावर और ग्रीनस्टेट हाइड्रोजन इंडिया ने भारत में ग्रीन हाइड्रोजन के विकास के लिए समझौता किया है।

इसके लिए पहली पायलट परियोजना कर्नाटक में लागू की जाएगी।

एक बयान के मुताबिक, ‘‘राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) समर्थित अयाना रिन्यूएबल पावर और नॉर्वे स्थित ग्रीनस्टेट एएसए की सहायक ग्रीनस्टैट हाइड्रोजन इंडिया ने एक संयुक्त विकास समझौता किया है। इसके तहत भारत में अक्षय ऊर्जा द्वारा संचालित ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं का विकास किया जाएगा।’’

अयाना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक शिवानंद निंबर्गी ने कहा, ‘‘अयाना और ग्रीनस्टैट अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं, और इस वृद्धि के लिए सही विशेषज्ञता रखते हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments