scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअप्रैल में वनस्पति तेल का आयात 13 प्रतिशत घटा: एसईए

अप्रैल में वनस्पति तेल का आयात 13 प्रतिशत घटा: एसईए

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) खाद्य एवं अखाद्य तेलों सहित वनस्पति तेलों का आयात अप्रैल 2022 में 13 प्रतिशत घटकर लगभग 9.12 लाख टन रह गया। उद्योग जगत के आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई है।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल 2022 में वनस्पति तेलों का आयात घटकर 9,11,846 टन रह गया जो अप्रैल 2021 में 10,53,347 टन का रहा था।

खाद्य तेलों का आयात अप्रैल 2021 के 10,29,912 टन के मुकाबले घटकर अप्रैल 2022 में 9,00,085 टन रह गया, जबकि अखाद्य तेलों का आयात पहले के 23,435 टन से घटकर 11,761 टन रह गया।

तेल विपणन वर्ष नवंबर से अक्टूबर तक चलता है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments