नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन लि. को उसके शेयरधारकों ने लगभग 3,850 करोड़ रुपये मूल्य के 1.56 करोड़ शेयर तरजीही आधार पर ग्रीन ट्रांसमिशन इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स आरएससी लि. को जारी करने को मंजूरी दे दी है।
फिलहाल, आईएचसी कैपिटल होल्डिंग एलएलसी ग्रीन ट्रांसमिशन इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स आरएससी लि. की प्रमुख शेयरधारक है।
अडाणी ट्रांसमिशन लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मंगलवार को असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों ने तरजीही आधार पर ग्रीन ट्रांसमिशन इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स आरएससी लि. को शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी।
कंपनी ने अलग से दी सूचना में कहा कि उसने 10 रुपये अंकित मूल्य के 1,56,82,600 इक्विटी शेयर तरजीही आधार पर जारी करने को लेकर ग्रीन ट्रांसमिशन इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स आरएससी लि. के साथ सोमवार को शेयर समझौता किया था।
कुल 1,56,82,600 इक्विटी शेयर 2,454.95 रुपये प्रति शेयर पर जारी किए गए। इस प्रकार, कुल 3,850 करोड़ रुपये के शेयर जारी किये जाएंगे।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.