scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअंतरराष्ट्रीय रुख और रुपये में सुधार के कारण सोना कीमतों में 360 रुपये की गिरावट

अंतरराष्ट्रीय रुख और रुपये में सुधार के कारण सोना कीमतों में 360 रुपये की गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों के गिरने और रुपये के मूल्य में सुधार होने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 360 रुपये की गिरावट के साथ 50,127 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत 252 रुपये की गिरावट के साथ 58,916 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 59,168 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘’बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को रही गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार को दर्शाते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 360 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गई।’’

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये का शुरुआती लाभ लुप्त हो गया और शुक्रवार को यह एक पैसे की तेजी के साथ 77.49 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,826 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 20.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

पटेल ने कहा, ‘’शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स के हाजिर कारोबार में सोने में 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,826 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा था।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments