नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 1,259 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 911 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
जायडस लाइफसाइंसेज ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई- सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 6,123 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,237 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रतिभूतियों के निर्गम के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
जायडस लाइफसाइंसेज के प्रबंध निदेशक शर्विल पटेल ने कहा, ‘आलोच्य तिमाही में हमारा मजबूत प्रदर्शन हमारे विविधीकृत व्यापार मॉडल की ताकत और विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों एवं कार्यक्षेत्रों में हमारी निष्पादन क्षमताओं को दर्शाता है।’
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
