नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) जायडस लाइफसाइंसेज का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत घटकर 518 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि घरेलू बाजार में बिक्री घटने से उसका मुनाफे में कमी आई है।
गुजरात की कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 597 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
जायडस लाइफसाइंसेज की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 4,073 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,002 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत घटकर 1,817 करोड़ रुपये रह गई।
वहीं, कोविड-19 महामारी से संबंधित उत्पादों की बिक्री को छोड़कर, कंपनी के कारोबार में समीक्षाधीन तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि हुई है।
भाषा रिया जतिन
जतिन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.