scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशअर्थजगतज़ुपेरिया ऑटो इलेक्ट्रिक यात्री तिपहिया खंड में उतरी

ज़ुपेरिया ऑटो इलेक्ट्रिक यात्री तिपहिया खंड में उतरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता जुपेरिया ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को इलेक्ट्रिक यात्री तिपहिया वाहन खंड में उतरने की घोषणा की। कंपनी ने 2030 तक 1,000 करोड़ रुपये के कुल राजस्व का लक्ष्य रखा है।

जुपेरिया ऑटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आयुष लोहिया ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि लोहिया और योद्धा ब्रांड के तहत ई-रिक्शा के साथ-साथ इलेक्ट्रिक तिपहिया खंड में मौजूद कंपनी अगले दो साल में एक अलग ब्रांड – जुपेरिया ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के तहत दोपहिया वाहन खंड में उतरने की योजना बना रही है।

इलेक्ट्रिक यात्री तिपहिया वाहन ‘योद्धा ईपॉड’ को पेश करने के अवसर पर उन्होंने कहा कि कंपनी वृद्धि में तेजी लाने की कोशिश कर रही है। साथ ही नए उत्पाद संस्करण भी जोड़ रही है।

लोहिया ने कहा, “हमारा लक्ष्य 2030 तक सभी वाहन खंड से 1,000 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त करना है। ई-रिक्शा के अलावा, यात्री और माल ढुलाई वाले इलेक्ट्रिक वाहन, दोनों से वृद्धि को गति मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में कंपनी ने लगभग 10,000 ई-रिक्शा बेचे।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments