scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतजेडएस ने हैदराबाद में नया कार्यालय खोला

जेडएस ने हैदराबाद में नया कार्यालय खोला

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) वैश्विक प्रबंधन परामर्श और प्रौद्योगिकी कंपनी जेडएस ने सोमवार को हैदराबाद में एक नए कार्यालय के उद्घाटन की घोषणा की।

कंपनी ने बताया कि इस कदम का मकसद भारत में स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के लिए अपनी सेवा क्षमताओं को बढ़ाना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हाईटेक सिटी के रहेजा आईटी पार्क में स्थित 50 हजार वर्ग फुट के इस कार्यालय में लगभग 550-600 कर्मचारी काम कर सकेंगे।

जेडएस ने आगे कहा कि यह नया कार्यालय, भारत में स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के लिए नवाचार और सेवा क्षमताओं को बढ़ाने का काम करेगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments