नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) जोमैटो का एकीकृत शुद्ध घाटा दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में कम होकर 67.2 करोड़ रुपये रहा है। आमदनी बढ़ने से खाने-पीने के सामान का ऑनलाइन ऑर्डर लेने वाली इस कंपनी का घाटा कम हुआ है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 352.6 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।
तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 1,112 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 609.4 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 755.7 करोड़ रुपये से 1,642.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
भाषा अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.