scorecardresearch
Wednesday, 15 October, 2025
होमदेशअर्थजगतलिंक्डइन की ‘टॉप स्टार्टअप इंडिया’ सूची में जेप्टो लगातार तीसरी बार शीर्ष पर

लिंक्डइन की ‘टॉप स्टार्टअप इंडिया’ सूची में जेप्टो लगातार तीसरी बार शीर्ष पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) क्विक कॉमर्स मंच जेप्टो लगातार तीसरे साल 2025 ‘लिंक्डइन टॉप स्टार्टअप इंडिया’ सूची में शीर्ष स्थान पर रहा है।

पेशेवर मंच लिंक्डइन की बुधवार को जारी इस सूची में एंटरप्राइज क्लाउड स्टोरेज कंपनी ल्यूसिडिटी और 10 मिनट में भोजन पहुंचाने वाले मंच स्विश को भी स्थान मिला है।

इस सूची में उभरती कंपनियों को स्थान दिया गया है, जहां करियर के फलने-फूलने की सबसे अधिक संभावना है। यह चार प्रमुख मानदंडों कर्मचारी वृद्धि, सदस्य जुड़ाव, नौकरी में रुचि और शीर्ष प्रतिभाओं को आकर्षित करने की क्षमता पर आधारित है।

सूची में शामिल होने वाले स्टार्टअप निजी स्वामित्व वाले होने चाहिए, उनका मुख्यालय भारत में होना चाहिए, कम से कम 30 कर्मचारी होने चाहिए और वे पांच साल से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए। 2025 की रैंकिंग के लिए जानकारी एक जुलाई, 2024 और 30 जून, 2025 के बीच एकत्र की गई।

बयान के अनुसार, ‘‘ क्विक-कॉमर्स यूनिकॉर्न जेप्टो लगातार तीसरे वर्ष सूची में शीर्ष पर रही। इसके बाद ल्यूसिडिटी दूसरे और स्विश का तीसरा स्थान रहा।’’

इसमें कहा गया 20 स्टार्टअप की सूची में कृत्रिम मेधा से जुड़े स्टार्टअप जैसे वीकडे का स्थान चौथा, कॉनविन का छठा और लाइमचैट 19वें स्थान पर रहा। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी जार पांचवे, कार्ड91 18वे और डेजर्व का 16वा स्थान रहा।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments