नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) मीडिया क्षेत्र की कंपनी ज़ी मीडिया ने सोमवार को बताया कि मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 36.76 करोड़ रुपये हो गया।
ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेडएमसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका घाटा 6.51 करोड़ रुपये था।
कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 में परिचालन राजस्व 13 प्रतिशत घटकर 155.80 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कुल खर्च 6.4 प्रतिशत बढ़कर 200.21 करोड़ रुपये हो गया।
आलोच्य तिमाही में जेडएमसीएल का विज्ञापन राजस्व 13.5 प्रतिशत घटकर 145.44 करोड़ रुपये रह गया। इसका ग्राहक-आधारित राजस्व भी 6.9 प्रतिशत घटकर 10 करोड़ रुपये रहा।
चौथी तिमाही में ज़ी मीडिया की कुल आय, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, भी 16.8 प्रतिशत घटकर 161.72 करोड़ रुपये रह गई।
समूचे वित्त वर्ष (2024-25) में जेडएमसीएल का घाटा एक साल पहले के 98.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 119.42 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान इसकी कुल एकीकृत आय 4.53 प्रतिशत घटकर 632.97 करोड़ रुपये रह गयी।
जेडएमसीएल भारत के प्रमुख समाचार नेटवर्क में से एक है। पहले इसे ज़ी न्यूज़ लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.