नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) ब्रसेल्स स्थित वर्ल्ड रिफ्रेक्टरीज एसोसिएशन (डब्ल्यूआरए) ने प्रमोद सागर को प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। सागर रिफ्रेक्टरी निर्माता कंपनी आरएचआई मैग्नेसिता इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं।
सागर घरेलू उद्योग संगठन इंडियन रिफ्रेक्टरी मेकर्स एसोसिएशन के भी चेयरमैन हैं।
आरएचआई मैग्नेसिता इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘सागर एशिया के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें रिफ्रेक्टरी निर्माताओं की वैश्विक शीर्ष संस्था का अध्यक्ष चुना गया है।’’
सागर, कैरल जैक्सन का स्थान लेंगे जो जनवरी 2020 में डब्ल्यूआरए की अध्यक्ष बनी थीं। सागर का कार्यकाल 30 महीने का होगा।
सागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘मुझे खुशी है कि डब्ल्यूआरए ने उद्योग का नेतृत्व करने के लिए एशिया के बढ़ते बाजार से प्रेसिडेंट चुना है।’’
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.