scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअर्थजगतदिल्ली में 25-28 सितंबर को ‘वर्ल्ड फूड इंडिया-2025’ का आयोजन:पासवान

दिल्ली में 25-28 सितंबर को ‘वर्ल्ड फूड इंडिया-2025’ का आयोजन:पासवान

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय क्षेत्र की निवेश क्षमता को प्रदर्शित करने और भारत को वैश्विक खाद्य प्रसंस्करण का प्रमुख केंद्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए 25-28 सितंबर के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में ‘वर्ल्ड फूड इंडिया-2025’ का आयोजन करेगा।

यह प्रमुख सम्मेलन, ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ का चौथा संस्करण होगा।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने घोषणा की कि यह आयोजन 25-28 सितंबर को नयी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने इस आगामी आयोजन के लिए एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी शुरू किया।

इस आयोजन में कई देशों की भागीदारी होगी।

खाद्य प्रसंस्करण सचिव अविनाश जोशी ने कहा, ‘‘क्षेत्र ने पिछले एक दशक में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। अब यह देश के कृषि उत्पाद निर्यात में लगभग 20 प्रतिशत का योगदान देता है। फिर भी, हम मानते हैं कि अभी भी पर्याप्त मात्रा में क्षमताएं हैं जिनका विस्तार किया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा कि ‘वर्ल्ड फ़ूड इंडिया’ मंच इस क्षमता को साकार करने में मदद करेगा।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments