scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशअर्थजगतजम्मू-कश्मीर में विश्वबैंक वित्तपोषित परियोजनाओं का उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर में विश्वबैंक वित्तपोषित परियोजनाओं का उद्घाटन

Text Size:

श्रीनगर, सात जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को झेलम और तावी बाढ़ सुधार परियोजना (जेटीएफआरपी) का उद्घाटन किया। इस परियोजना के लिये पैसा विश्वबैंक ने दिया है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के लिये उन्नत इमारत संहिता भी जारी की। परियोजनाओं का क्रियान्वयन जे-के आर्थिक पुनर्निर्माण एजेंसी करेगी।

नई परियोजनाएं लोगों को समर्पित करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘हम बुनियादी ढांचे का तेजी से आधुनिकीकरण करने और लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा कि जेटीएफआरपी के तहत कई ढांचागत परियोजनाएं पूरी की गयी हैं। ये परियोजनाएं कई साल से लंबित थीं। इससे सुदूर क्षेत्रों में तेजी से आधुनिकीकरण का कार्य हो सकेगा, गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत होंगी और आपातकालीन सेवा विभाग प्रभावी तरीके से काम कर सकेगा।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments