scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकरीब 156 गीगावाट बिजली की नई उत्पादन क्षमता पर काम जारीः आर के सिंह

करीब 156 गीगावाट बिजली की नई उत्पादन क्षमता पर काम जारीः आर के सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) लगभग 156 गीगावाट क्षमता के बिजली उत्पादन की दिशा में काम जारी है जिसमें 103 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा, 26 गीगावाट ताप-विद्युत, 18 गीगावाट पनबिजली और आठ गीगावाट परमाणु ऊर्जा है। केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने यह जानकारी दी।

बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में सिंह के हवाले से कहा कि कुल 156 गीगावाट क्षमता निर्माणाधीन है और वित्त वर्ष 2031-2032 तक करीब 469 गीगावाट की अतिरिक्त क्षमता जुड़ जाएगी।

सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 2023 से 2032 के बीच 469 गीगावाट की अतिरिक्त बिजली क्षमता जुड़ने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि 26,380 मेगावाट की तापीय क्षमता निर्माणाधीन है जिसमें से 11,960 मेगावाट क्षमता के लिए बोलियां लगाई जा चुकी हैं जबकि 19,050 मेगावाट की मंजूरी प्रक्रिया जारी है। वर्ष 2031-2032 तक कुल अनुमानित तापीय क्षमता वृद्धि 93,380 मेगावाट होगी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments