scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमदेशअर्थजगतडब्ल्यूओजी टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज

डब्ल्यूओजी टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) डब्ल्यूओजी टेक्नोलॉजीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्राथमिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष रविवार को दाखिए दस्तावेजों के अनुसार आईपीओ 375 करोड़ रुपये के नए निर्गम और 43.28 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का (ओएफएस) संयोजन है।

कंपनी आईपीओ से प्राप्त धनराशि का उपयोग अपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने, ‘बेल कूलिंग टावर्स’ में शेष 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए करेगी।

डब्ल्यूओजी टेक्नोलॉजीज, पर्यावरण इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी कंपनी है जो जल एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन के क्षेत्र में औद्योगिक तथा नगरपालिकाओं को समाधान प्रदान करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments