scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतविप्रो का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 2,563.6 करोड़ रुपये पर

विप्रो का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 2,563.6 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत घटकर 2,563.6 करोड़ रुपये पर रह गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 3,242.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

विप्रो ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसके शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 20.6 प्रतिशत की कमी आई है।

बेंगलुरु की कंपनी की आय 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 21,528.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

वहीं सितंबर तिमाही के लिए कंपनी को अपनी आय के 281.7 करोड़ डॉलर से 287.2 करोड़ डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है।

विप्रो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी थिएरी डेलापोर्ट ने कहा, ‘‘हमने कंपनी की वृद्धि में महत्वपूर्ण निवेश किया है और हम परिणाम से बहुत खुश हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी ऑर्डर बुकिंग मूल्य के लिहाज से सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़ गई। हम उन निवेश को सुदृढ़ करना जारी रखेंगे, जो हमें अपना कारोबार बढ़ाने में मदद करते हैं।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments