न्यूयॉर्क, 14 अप्रैल (भाषा) न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स के प्रशासन में व्यापार, निवेश और नवोन्मेष मामलों के उपायुक्त बनाए गए वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी अधिकारी दिलीप चौहान ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी के प्रभाव से उबर रहे शहर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और कारोबारों को आकर्षित करने प्रयास करेंगे।
चौहान को इस साल जनवरी में न्यूयॉर्क शहर के मेयर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय में उपायुक्त बनाया गया था।
बुधवार को जारी बयान में चौहान ने कहा कि इस नई भूमिका में वह न्यूयॉर्क को वैश्विक आर्थिक केंद्र और नवोन्मेष का केंद्र बनाने की दिशा में काम करेंगे।
इससे पहले चौहान ब्रुकलिन में प्रेसीडेंट कार्यालय में दक्षिणपूर्वी और एशियाई मामलों के कार्यकारी निदेशक थे।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.