कोलंबो, 14 जून (भाषा) श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई नई ऋण सुविधा से देश को जुलाई से चार और माह के लिए ईंधन खरीदने में मदद मिलेगी। वहीं श्रीलंका में 3,500 टन एलपीजी की खेप भी पहुंच गई है।
इस खेप से मिली गैस की आपूर्ति अस्पतालों, होटलों आदि को की जाएगी।
‘न्यूज फर्स्ट’ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रमसिंघे ने कहा कि अगली खेप में चार माह के लिए एलपीजी मिलेगी। हमें यह खेप पाने में 14 दिन लगेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ईंधन की आपूर्ति लगातार कायम रहे। हालांकि, यह हमारी मौजूदा मांग का करीब 50 प्रतिशत ही पूरा कर पाएगी।
विक्रमसिंघे ने कहा कि बिजली उत्पादन, परिवहन और अन्य आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.