scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशअर्थजगतवीवर्क इंडिया ने बड़े निवेशकों से जुटाए 1,348 करोड़ रुपये

वीवर्क इंडिया ने बड़े निवेशकों से जुटाए 1,348 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) सह-कार्यस्थान मुहैया कराने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,348 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर बुधवार देर रात जारी परिपत्र के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एक्सिस एमएफ, केनरा-रोबेको एमएफ जैसे म्यूचुअल फंड के साथ-साथ केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस जैसी बीमा कंपनियों की इसमें व्यापक भागीदारी रही।

परिपत्र में कहा गया कि गोल्डमैन सैक्स फंड, अल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट्स एलएलसी (वांडा) और एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स की ओर से मजबूत मांग के साथ वैश्विक रुचि समान रूप से उल्लेखनीय रही।

इसमें कहा गया कि वीवर्क इंडिया ने 67 फंड को 648 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2,08,06,548 शेयर आवंटित किए। इस तरह लेनदेन का आकार 1,348.26 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने अपने आगामी 3,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 615 से 648 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरे तय किया है। निर्गम सार्वजनिक अभिदान के लिए तीन अक्टूबर को खुलेगा और सात अक्टूबर को बंद होगा।

आईपीओ पूरी तरह से 4.63 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसके तहत प्रवर्तक समूह इकाई एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी और निवेशक 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड (वीवर्क ग्लोबल का हिस्सा) अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

एम्बेसी समूह के पास वर्तमान में वीवर्क इंडिया में करीब 76.21 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि वीवर्क ग्लोबल के पास 23.45 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वीवर्क इंडिया के 10 अक्टूबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।

भाषा निहारिका निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments