नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने बिहार के कालूघाट इंटर-मॉडल टर्मिनल (आईएमटी) के संचालन और रखरखाव का जिम्मा समिट एलायंस पोर्ट ईस्ट गेटवे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह निर्णय सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत लिया गया है।
कंपनी इस टर्मिनल का संचालन राजस्व साझेदारी मॉडल पर करेगी जिसमें आईडब्ल्यूएआई को सकल राजस्व का 38.30 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।
विश्व बैंक की वित्तीय और तकनीकी सहायता से आईडब्ल्यूएआई द्वारा निर्मित यह टर्मिनल बिहार के सारण जिले में गंगा नदी तट पर स्थित है और इसे विभिन्न प्रकार के माल को संभालने के लिए तैयार किया गया है। इससे राज्य और पूर्वी भारत में व्यापार, परिवहन और संपर्क को मजबूती मिलेगी।
आईडब्ल्यूएआई ने बताया कि इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के हल्दिया मल्टी-मॉडल टर्मिनल (एमएमटी) पर भी मालढुलाई का काम शुरू हो गया है। इस टर्मिनल का संचालन आईआरसी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड करती है।
इन दोनों परिचालनों को जलमार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के तहत एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य गंगा-भागीरथी-हुगली नदी प्रणाली के बीच एकीकृत मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी, टिकाऊ लॉजिस्टिक क्षमता और निजी भागीदारी को बढ़ावा देना है।
जेएमवीपी के तहत आईडब्ल्यूएआई ने राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के 1,390 किलोमीटर लंबे मार्ग पर क्षमता वृद्धि, इंटर-मॉडल टर्मिनल निर्माण, आधुनिक नौवहन अवसंरचना और 60 से अधिक सामुदायिक जेट्टी बनाने का काम शुरू किया है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
