मुंबई, दो फरवरी (भाषा) वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी ने जनवरी माह में 3,951 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं। पिछले साल समान महीने में कंपनी की बिक्री मात्र 129 इकाई रही थी। वार्डविजार्ड ‘जॉय ई-बाइक’ ब्रांड नाम से इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है।
गुजरात की इस कंपनी ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) में उसकी ई-दोपहिया की बिक्री 21,327 इकाई रही है। कंपनी का मार्च तक 30,000 इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य है।
वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी शीतल भालेराव ने कहा, ‘‘हम अपनी मौजूदा बाजार विस्तार नीतियों की सफलता से काफी उत्साहित हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने के साथ हमारी मासिक बिक्री लगातार बढ़ रही है।’’
भाषा अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.