scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतवार्डविजार्ड की बिक्री नवंबर में दोगुनी से अधिक बढ़कर 7,123 इकाई पर

वार्डविजार्ड की बिक्री नवंबर में दोगुनी से अधिक बढ़कर 7,123 इकाई पर

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) बिजली से चलने वाले दो-पहिया वाहनों की विनिर्माता वार्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी की बिक्री इस वर्ष नवंबर में सालाना आधार पर दोगुनी से अधिक बढ़कर 7,123 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले वर्ष नवंबर में 3,290 वाहन बेचे थे।

जॉय ई-बाइक बनाने वाली इस कंपनी के पिछले महीने के बिक्री आंकड़ों के हिसाब से यह कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन है।

वार्डविजार्ड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक यतिन गुप्ते ने एक बयान में कहा, ‘‘बाजार में लगातार विस्तार हो रहा है तथा आपूर्ति श्रृंखला भी बेहतर हुई है जिससे हम अधिकाधिक ग्राहकों तक पहुंच पा रहे हैं। हमने बिक्री के एक और बड़े पड़ाव को पा लिया है।’’

उन्होंने कहा कि ग्राहकों का अपनी आवागमन की दैनिक जरूरतों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रूझान बढ़ रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि आगामी महीनों में भी बिक्री की रफ्तार कायम रहेगी।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments