scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतवार्ड विजार्ड ने उच्च गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की श्रेणी में तीन मॉडल उतारे

वार्ड विजार्ड ने उच्च गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की श्रेणी में तीन मॉडल उतारे

Text Size:

मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) गुजरात की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी ने तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर श्रेणी में कारोबार शुरू किया है और इस खंड में उसने तीन मॉडल उतारे हैं।

कंपनी ने कहा कि इनमें से दो मॉडल वोल्फ+ और जनरेशन नेक्स्ट नानू+ की कीमत क्रमश: 1.10 लाख रुपये और 1.06 लाख रुपये है जबकि फ्लीट मैनेजमेंट स्कूटर डेल गो की कीमत 1.14 लाख रुपये है।

तीनों प्रकार के स्कूटर के लिए बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक यतीन गुप्ता ने कहा, ‘‘हम अनुसंधान एवं विकास में निवेश तथा समग्र ई-मोबिलिटी परिवेश के लिए काम जारी रखेंगे ताकि देश में हरित वाहनों को अपनाने की गति तेज हो।’’

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments