scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतवॉलमार्ट ने भारतीय विक्रेताओं को अमेरिका बाजार में कारोबार करने के लिये आमंत्रित किया

वॉलमार्ट ने भारतीय विक्रेताओं को अमेरिका बाजार में कारोबार करने के लिये आमंत्रित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) खुदरा क्षेत्र की प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी वॉलमार्ट ने भारत के चुनिंदा विक्रेताओं को कंपनी के ई-वाणिज्य मंच से जुड़ने और कारोबार करने के लिये आमंत्रित किया है। वॉलमार्ट के अनुसार वह हर महीने लगभग 12 करोड़ से अधिक अमेरिकी खरीदारों को सेवा प्रदान करती है।

भारत पहले से ही वॉलमार्ट के लिए शीर्ष बाजारों में से एक है। कंपनी ने 2027 तक प्रत्येक वर्ष भारत से 10 अरब डॉलर डालर के निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

वॉलमार्ट ने एक बयान में कहा, ‘यह पहल भारतीय विक्रेताओं के साथ वॉलमार्ट के पिछले 20 वर्षों से जारी संबंधों का विस्‍तार है।’

कंपनी के अनुसार इस पहल के तहत भारत के चुने गये विक्रेताओं को वॉलमार्ट की उपलब्ध सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही भारतीय विक्रेता अमेरिका में वॉलमार्ट के भंडारण और डिलिवरी के बुनियादी ढांचे का उपयोग भी कर सकेंगे।

वालमार्ट की उपाध्यक्ष (उभरते बाजार और व्यापार विकास) मिशेल मी ने कहा, ”भारतीय निर्यातकों के साथ हमारी पुरानी भागीदारी के मद्देनजर, वॉलमार्ट अब भारतीय कारोबारियों को मार्केटप्‍लेस विक्रेता के तौर पर जुड़ने का अवसर दे रही है ताकि वे निर्यात के क्षेत्र में अपने सपनों को पूरा कर सके। वे वॉलमार्ट के वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बुनियादी ढांचा का लाभ उठाकर अमेरिका में हर दिन लाखों ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।’’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments