scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईपीओ लाने के लिए सही समय का इंतजारः गोदावरी बायोरिफाइनरीज

आईपीओ लाने के लिए सही समय का इंतजारः गोदावरी बायोरिफाइनरीज

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में लगी कंपनी गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने रविवार को कहा कि उसकी नजर मौजूदा भू-राजनीतिक हालात पर बनी हुई है और वह सही समय आने पर शेयर बाजार में अपने सफर की शुरुआत करेगी।

इथेनॉल समेत जैव आधारित रसायनों की निर्माता गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक समीर सोमैया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि अपने आईपीओ के लिए कंपनी को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से अंतिम मंजूरी मिल चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीओ के हमारे अनुरोध पर सेबी से 2021 के नवंबर अंत में मंजूरी मिल गई थी। शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के लिए हमारे पास एक साल का वक्त है। इसके लिए हम सही समय का इंतजार कर रहे हैं।’’

सोमैया ने कहा कि बीते कुछ महीनों में भूराजनीतिक हालात बदले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भूराजनीतिक हालात पर हमारी नजर बनी हुई है। सही समय होगा और बाजार सूचीबद्ध करने के लिए फिर से तैयार होगा तो हम भी इसकी योजना बनाएंगे।’’

आईपीओ को सूचीबद्ध करवाने के लिए कंपनी के पास नवंबर 2022 तक का वक्त है। सोमैया ने बताया कि आरंभिक पेशकश करीब 370 करोड़ रुपये की होगी।

हालांकि सूत्रों ने बताया कि आईपीओ का समग्र आकार 700 करोड़ रुपये से अधिक का होगा।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments