scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएनसीडी के माध्यम से 200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए वबाग ने एडीबी के साथ समझौता किया

एनसीडी के माध्यम से 200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए वबाग ने एडीबी के साथ समझौता किया

Text Size:

मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) जल प्रौद्योगिकी कंपनी वीए टेक वबाग ने शुक्रवार को कहा कि उसने गैर-सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) के माध्यम से 200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एनसीडी पांच साल और सात महीने की अवधि के हैं।

वबाग ने एक बयान में कहा कि इस एनसीडी को 12 महीने की अवधि में एडीबी द्वारा सब्सक्राइब किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनसीडी जारी करके जुटाई गई 200 करोड़ रुपये की पूंजी का उपयोग वबाग की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा और यह मौजूदा उधारी सीमा के भीतर होगा, जिससे कंपनी के ऋण स्तर में वृद्धि नहीं होगी।

एडीबी के निजी क्षेत्र संचालन विभाग के महानिदेशक सुजैन गबौरी ने कहा कि बगैर उचित उपचार के अपशिष्ट जल के निपटान ने भारत के जल संसाधनों की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह परियोजना भारत के जल क्षेत्र में एडीबी द्वारा निजी क्षेत्र को पहला वित्तपोषण है।’’

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments