scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतवोल्वो कार इंडिया चुनिंदा मॉडलों की कीमतें 1.8 प्रतिशत तक बढ़ाएगी

वोल्वो कार इंडिया चुनिंदा मॉडलों की कीमतें 1.8 प्रतिशत तक बढ़ाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) लक्जरी कार कंपनी वोल्वो कार इंडिया अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। नयी कीमतें 25 नवंबर से प्रभावी होंगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए एक्ससी90, एक्ससी60 और एक्ससी40 रिचार्ज की कीमतों में वृद्धि की जायेगी।

वहीं, एस90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और एक्ससी 40 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

स्वीडन की कार कंपनी ने कहा कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में निरंतर व्यवधान से लॉजिस्टिक लागत बढ़ने के चलते कच्चे माल की लागत बढ़ गई है जिससे कीमतों में बढ़ोतरी का कदम उठाना पड़ रहा है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments