नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) टाटा समूह की कंपनी वोल्टास ने इस साल की पहली छमाही में करीब 12 लाख आवासीय एयर कंडीशनर (एसी) की बिक्री की है।
कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भीषण गर्मी और बिक्री नेटवर्क के विस्तार से बिक्री में 60 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
वोल्टास ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी ने इस साल की पहली तिमाही में करीब 12 लाख एसी इकाइयों की बिक्री करके सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।’
कंपनी की 2022 की जनवरी-जून छमाही के दौरान एसी बिक्री 60 प्रतिशत बढ़ी है।
बयान में कहा गया, ‘देश भर में भीषण गर्मी पड़ने और कंपनी के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन वितरण नेटवर्क तथा अच्छे उत्पादों ने ‘कूलिंग’ उत्पादों की मांग में तेजी लाई है।’
बयान के अनुसार यह लगातार सातवां साल है, जब वोल्टास ने दस लाख से अधिक एसी की बिक्री के आंकड़े को पार किया है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.