scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवोलोपे 1.5 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ भारतीय बाजार में कदम रखेगी

वोलोपे 1.5 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ भारतीय बाजार में कदम रखेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) सिंगापुर की फिनटेक कंपनी वोलोपे भारत में परिचालन शुरू करने के लिए अगले 12 महीने में 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 113 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।

कंपनी ने विदेश में कारोबार का विस्तार करने के लिए 2.9 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई है।

वोलोपे के संस्थापक सदस्य रोहित भागेरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अभी सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में हमारी मौजूदगी है और अगले छह महीने में हम भारत, इंडोनेशिया, फिलीपीन तथा वियतनाम में विस्तार करने जा रहे हैं। भारत में अगले 12 महीने में हम 1.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे।’’

यह वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी अन्य कंपनियों को भुगतान प्रबंधन प्रौद्योगिकी उपलब्ध करवाती है।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments