scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतवोडाफोन आइडिया ने 11 शहरों के क्रिकेट स्टेडियम में 5जी सेवाएं शुरू कीं

वोडाफोन आइडिया ने 11 शहरों के क्रिकेट स्टेडियम में 5जी सेवाएं शुरू कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने 5जी सेवाओं का विस्तार 11 शहरों के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम तक कर दिया है। इससे पहले, कंपनी ने मुंबई में 5जी सेवाएं शुरू की थीं।

दूरसंचार कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि क्रिकेट प्रशंसक अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और विशाखापत्तनम के स्टेडियम में वोडाफोन आइडिया की 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

कंपनी ने कहा, ‘‘5जी आधारित मोबाइल हैंडसेट वाले वोडाफोन आइडिया के ग्राहक इन क्रिकेट स्टेडियम में अपने मोबाइल सेटिंग में 5जी उपयोग को स्विच ऑन करके असीमित 5जी का अनुभव कर सकते हैं।’’

कंपनी ने जिन स्टेडियम में 5जी सेवाएं शुरू की है, उनमें वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली), चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु), डॉ वाईएसआर एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विजाग), और ईडन गार्डन्स (कोलकाता) शामिल हैं।

इसके अलावा, इसमें इकाना स्टेडियम (लखनऊ) एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई), महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर (चंडीगढ़), नमो स्टेडियम (अहमदाबाद), राजीव गांधी स्टेडियम (हैदराबाद), और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) शामिल हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments