scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतवीवो 2023 तक भारत में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, मोबाइल उपकरणों का निर्यात भी करेगी

वीवो 2023 तक भारत में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, मोबाइल उपकरणों का निर्यात भी करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) स्मार्टफोन कंपनी वीवो देश में अपनी विनिर्माण सुविधाओं के विस्तार पर अगले दो साल में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उसकी इस साल भारत से अपने उपकरणों का निर्यात शुरू करने की भी योजना है।

वीवो इंडिया के निदेशक (कारोबार रणनीति) पैगम दानिश ने पीटीआई-भाषा को बुधवार को बताया कि यह निवेश 7,500 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो कंपनी ने भारत के लिए किया था। हमने 2021 तक कुल मिलाकर 1,900 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

दानिश ने कहा, ‘‘हम पहले ही 2021 तक 1,900 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। हम 2023 तक 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे और फिर अपने अगले चरण में हम 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह निवेश केवल विनिर्माण में है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ग्रेटर नोएडा में स्थित अपने संयंत्रों से मोबाइल फोन की सभी स्थानीय मांगों को पूरा करती है और अब भारत से स्मार्टफोन का निर्यात शुरू करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि वीवो ने भारतीय बाजार में 10 करोड़ उपभोक्ताओं की संख्या को पार कर लिया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments